नमस्कार सभी को, 22 साल का पुरुष है, जो राजस्थान मे रहता है, और यही पैदा हुआ है,लेकिन अभी 2 साल से वो हैदराबाद जा रहा है और शुरूवात सब ठीक था लेकिन पिछले 1 साल से उसे वहाँ खासी के साथ साँस मे तकलीफ हो जाती है, वापिस राजस्थान आता है तो कुछ नही होता. मतलब उसको Allergic Bronchitis है, इसके लिए क्या दे और कब तक दे? कृपया बताय गुरुजी🙏
- August 25, 2021
- 0 Likes
- 380 Views
- 0 Comments
महालक्ष्मी विलास रस स्वर्ण युक्त 1 रत्ती।
श्वासचिंतामणी रस स्वर्ण युक्त 1 रत्ती।
श्रंगाराभ्र रस 3 रत्ती।
शहद में मिलाकर सुबह-शाम सेवन कराएं।
यह कार्य लगातार रोजना एक माह तक करें।
योग परिक्षित है।
Leave Your Comment