1. Home
  2. क्षार बनाने की विधि
क्षार बनाने की विधि

क्षार बनाने की विधि

40 किलो पानी में 1 किलो सज्जि, 1 किलो चूना बिना बुझा, लेकर मिट्टी की नाद में डाल दें।सात दिन या आठ दिन तक पड़ा रहने दें,सात दिन बाद ऊपर का स्वच्छ जल लोहे की कड़ाही में डालकर जलाएं।

जब पानी पांच किलो रह जाएं तब 500 ग्राम लहसुन का रस डालें। अब पुनः पानी गर्म करें।

जब 350 ग्राम मात्रा शेष रह जाए जब उतार लें, और शीतल होने पर त्वचा पर लगा कर देखो, यदि त्वचा जल जाए, तो क्षार पूर्ण रूप से तैयार हो गया अन्यथा नहीं।

इस तरह से आप का क्षार तैयार हो गया।

Leave a Reply