1. Home
  2. डॉ.डी.पी.सिंह आयुर्वेद संग्रह volume -1
डॉ.डी.पी.सिंह आयुर्वेद संग्रह volume -1

डॉ.डी.पी.सिंह आयुर्वेद संग्रह volume -1

आयुर्वेद के चिकित्सा ग्रंथों में एक एक रोग के लिए अनेकों योग लिखे गए हैं।

उन सब योगो को और रोगियों पर प्रयोग कर के उनका अनुभव करना

वैधो के लिए कठिन सा हो जाता है।

ग्रंथकारो उनका अनुभव करके ही वे योग लिखे गए होंगे, यद्यपि उन में कुछ ऐसे भी हैं,

जो कि विशेष गुण कारक है, चिकित्सा शुरू करनेवाले जिन्होंने विशेष अनुभव नहीं प्राप्त किया है,

या किसी अनुभवी वैधो की सेवा में चिकित्सा कार्य नहीं देखा है उन नवीन वैधो के लिए

असंख्य योगो में से कौन कौन से योग बनाने हैं, यह कठिन समस्या हो जाती है। 

ऐसे वैधो को अपने प्रारम्भिक चिकित्साकार्य में मार्ग दर्शक हों, ऐसी अवस्था में मेंने

अपने गुरुओं से एवं अपने पिता व पितामह से जो ज्ञान प्राप्त किया है,

वह अपने 40 वर्शो के अनुभव आप सभी चिकित्सकों को साझा कर रहा हूं।

कुछ शास्त्रीय योगो में अपने अनुभवों से कुछ परिवर्तन भी किया है।

आशा है कि आप वैध लोगों को इस से कुछ लाभ होगा।

नवीन वैधो एवं आयुर्वेद के छात्रों के लिए मेंने इस संग्रह को प्रशन और

उनके उत्तर के रूप में तैयार किया है।

वेद्यो के सहायता के लिए इस पुस्तक मैं बीमारियों का चित्र और रिपोर्ट अंकित किया गया है ।

शुभेच्छु

डॉ डी पी सिंह।

दिनांक 15-10-2021

आयुष चिकिसालय

खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश।

मूल्य-   200

प्रथम संस्करण – ( October 2021)

All Right and Reserved

Leave a Reply