पुल्टिस बनाने की विधि।
सुहागा 5 ग्राम
रेवंन्द चीनी 5 ग्राम
गेहूं का आटा 15 ग्राम
पानी 30 ग्राम
रेवंन्द चीनी और सुहागा को बारीक पाउडर बना लें
इस मिश्रण में पानी मिलाकर आग पर पकाएं
यह गाढी हो जाएगी
इस को ही पुल्टिस कहते हैं
यह अपक्व विद्रधि को पका देती है,
एक या दो बार के प्रयोग से लाभ होता है
यह मेंने अपने पिता जी से 50 वर्ष पूर्व सिखा है
और मैं आज भी इसका प्रयोग कर रहा हूं।
Leave Your Comment